नित्य संदेश ब्यूरो
लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मेरठ जनपद में आयोजित होने वाले 'मेरठ महोत्सव' और प्रसिद्ध कथा व्यास श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखारबिंद से शताब्दीनगर, मेरठ में हो रही 'श्री शिव महापुराण' कथा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।
इसके साथ ही, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही न्यू टाउनशिप के शिलान्यास हेतु मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। मुलाकात के दौरान जनपद मेरठ के विकास कार्यों, अधूरी योजनाओं, और भविष्य की परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का मार्गदर्शन प्रदेश के विकास कार्यों में नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने जनपद की योजनाओं को शीघ्र और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद और समर्थन क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति प्रदान करेगा।
No comments:
Post a Comment