नित्य संदेश ब्यूरो
फलावदा। बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारियों की हठधर्मी का ग्राहकों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। कैशियर की लापरवाही से ग्राहक परेशान होते रहते है। कैशियर की किसी न किसी कार्य को लेकर शिकायत मिलती रहती है। शनिवार को फलावदा में स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मैनेजर आलिम रिज़वी कैश जमा करने व आरटीजीएस कराने के लिए शाखा पर 3 बजकर 55 मिनट पर पहुंचा। उसको बैंक के दरवाजे पर ताला लगा हुआ दिखाई दिया तो बैंक कर्मचारियों से ताला खुलवाने का आग्रह किया गया। बैंक कर्मचारियों ने आलिम रिज़वी को टरकाना चाहा, लेकिन आलिम रिज़वी ने फोन करके किसान सेवा केंद्र के संचालक व पूर्व चेयरपर्सन पुत्र सैयद मौहम्मद ईसा को जानकारी दी। बताया कि तीन बजकर 55 मिनट पर वह कैश लेकर बैंक पहुंचा था। बैंक का ताला तीन बजकर 50 मिनट पर ही लगा दिया गया। तीन बजकर 50 मिनट पर कुछ बैंक ग्राहक को भी बाहर कर दिया गया।
बैंक कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर पूर्व चेयरपर्सन पुत्र सैयद मौहम्मद ईसा बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे। सैय्यद मौहम्मद ईसा ने कैशियर को हड़काया। सैय्यद ईसा ने बैंक मैनेजर दुष्यंत से इस प्रकरण को शिकायत की। उसके बाद बैंक मैनेजर दुष्यंत ने आलिम रिज़वी का एक लाख 59 हजार रुपए जमा कराया, साथ ही 5 लाख रुपए का आरटीजीएस भी करा दिया।
बैंक मैनेजर ने सैयद ईसा से माफी मांगते हुए बैंक कैशियर को भविष्य में सही काम करने की हिदायत दी। उसके बाद मामल शांत हुआ ओर लोग वापिस लौट गए। इस मौके पर सैयद उबैद उल गनी, सैयद आमिर, अबरार अब्बासी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment