Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

10 वर्ष पूर्ण होने पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण हेतु शासन के महत्वपूर्ण ‘अभियान बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय प्रशासन के निर्देश के क्रम में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कैडेट्स ने संयुक्त रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित सुंदर सुंदर रंगोली निर्मित की। इस अवसर पर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह और महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल (आईएएस) तथा आईपीएस अधिकारी अंतरिक्ष जैन ने रंगोली का अवलोकन किया और कैडेट्स के प्रयासों की प्रशंसा की। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स की सराहना करते हुए एनसीसी इकाई को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यकर्ता में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने किया। अभियान में यूओ अनीशा, सार्जेंट आरुषि सहित 20 कैडेट्स ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here