Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा


निर्माण कार्यां की गुणवत्ता पर रखा जाये विशेष ध्यान: जिलाधिकारी 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। 
बैठक में जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण, विद्युत आपूर्ति, किसान सम्मान निधि, भवन निर्माण, सडक निर्माण, फैमिली आईडी, एम्बुलेन्स, जल जीवन मिशन, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, पर्यटन, निपुण परीक्षा आंकलन, पेंशन, लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ पेंशन योजना की समीक्षा करते हुये जनपद की रैंकिंग में और सुधार लाये जाने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया। 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं निर्माण इकाई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होने सेतु निगम, गृह एवं गोपन, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, जिला कारागार सहित अन्य विभागो के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here