नित्य संदेश ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ-साथ जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं संभागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय वाहन चालकों को सुरक्षित चलने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी हल्के चौपहिया वाहन चालक बगैर सीट बेल्ट के ड्राइविंग करते देखे जा रहे हैं, साथ ही दो पहिया वाहन चालक भी बगैर हेलमेट लगाए सड़कों पर वाहन चलाते घूम रहे हैं.
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सरकारी विभागों में कार्यरत तमाम सरकारी कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चलाते हुए अपने कार्यालय में आते जाते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के आदेश जारी किए हैं, जो कर्मचारी बगैर हेलमेट लगाए अपने दो पहिया वाहनों से दफ्तर में आएंगे, उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक प्रदेश में 44534 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इन सड़क दुर्घटनाओं में 3100098 विभिन्न वाहन चालक घायल हुए हैं. सड़क हादसों में 23652 लोगों ने अपनी जाने गवाही हैं ओवर स्पीडिंग से 8 726 लोगों की मृत्यु हुई शराब पीकर वाहन चलाने से 1822 लोगों की मौत हुई जबकि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से 1815 वाहन चालक कालकी गाल में समा चुके हैं दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा बगैर हेलमेट वाहन चलाने से 7 397 लोगों की मृत्यु हुई है यातायात पुलिस परिवहन विभाग ने हाला की नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में दंडनीय कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हुए हैं लेकिन अफसोस यह है कि चौपहियाएवं दो पहिया वाहन चालक लगातार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं
No comments:
Post a Comment