Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

जिला न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बैरक, महिला वार्ड, शिशु सदन, पाकशाला, चिकित्सालय, शौचालय, व्यक्तित्व विकास केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र एवं कार्यशाला आदि का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। महिला बैरक में उन्होंने महिला कैदियों से वार्ता कर उनसे खान-पान, पैरवी हेतु वकील आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती टीबी मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से वार्ता करते हुए उनसे खान-पान, दवाई, पेशी आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां स्टॉक रजिस्टर, लाईब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को हर महीने योगा क्लास कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का स्टाफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here