Your Ads Here

Saturday, February 1, 2025

ओवरलोड गन्ने का ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होने से टला


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र में गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों के पलटने व एक्सीडेंट का सिलसिला जारी है। मवाना के बाद बहसूमा में पलटा गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलटा। बाल बाल बची बाइक सवार युवक की जान। 

टिकोला शुगर मिल के सेंटर से ओवरलोड गन्ना लादकर आ रहा ट्रक संख्या HR 55 N 6455 जैसे ही मोड खुर्द से आगे पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई राहगीर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ओवरलोड गन्ना होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उधर से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल बाल बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था लगातार ओवरलोड ट्रकों के पलटने का सिलसिला जारी है इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन मौन है इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है अभी कुछ दिन पहले ही गांव सदरपुर के पास ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है जिसमे ट्रक चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

ग्रामीणों व पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद चालक परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला था। और इसी जगह कुछ दिन पहले गन्ने से भरा लोड ट्रक टिकोला शुगर मिल ले जाते पलट गया था। लोगों में ओवर लोड ट्रैकों के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। शासन प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here