Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 20, 2025

आईटीआई में खिलाड़ियों का किया गया सम्मान, अंतरराष्ट्रीय शूटर का भी हुआ सम्मान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्टैग इंटर नेशनल के निदेशक विवेक कोहली ने कहा कि खेलों में करियर बनाने का अच्छा अवसर मिलता है। अधिक से अधिक युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए और आगे आना चाहिए, इससे उनके पास मौका होता है कि वह अपने भी लिए भी कुछ अच्छा कर सकें और देश का नाम भी रोशन कर सकें। यह बातें उन्होंने आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कहीं।

बृहस्पतिवार को मैदान में 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले व विभिन्न खेलों शूटिंग, हॉकी, फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईटीआई व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के 43 क्रिकेटरों बैटिंग पेड, 12 को थाई पेड व अन्य को ग्लब्स व अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शूटर निकिता बालियान को भी उनकी उपलिब्धयों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने अभी दिल्ली में हुए नेशनल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में सातवां स्थान प्राप्त किया था। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विवेक कोहली व डॉ. नीरज काम्बोज ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्रिकेट का सामान ईएम स्पोर्ट्स के नवनीत सरीन की ओर से दिया गया। इस मौके पर रजनीश कौशल व अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि फुटबाल में उज्जव प्रधान, हरित कुमार, जसप्रीत, हॉकी में अर्पित, कार्तिक, महिला क्रिकेट में प्रियांशिका सोनी, डोली प्रजापति आदि को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here