Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

चाय की दुकान पर काम करने वाला बन गया ऊर्जा मंत्री, पुलिस ने दबोचा

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को ऊर्जा मंत्री बताकर अधिकारियों को परेशान करता था। आरोपी की पहचान कामेंद्र के रूप में हुई है, जो बिजनौर का रहने वाला है और उत्तराखंड के काशीपुर में एक चाय की दुकान पर काम करता है।

आरोपी ने ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। इस आईडी पर उसने अपना फोटो लगाया और अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया। इस फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर वह 24 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर धमकी दे चुका है। कई मौकों पर उसने मंत्री बनकर अधिकारियों से अपने निजी काम भी करवाए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद उसके नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया, जब आरोपी शुक्रवार को मेरठ आया, तब पुलिस ने उसे साकेत चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here