रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तैनात है, लेकिन ग्राम अहमदपुरी में बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र पिछल्ले लगभग एक वर्ष से ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अनेकों बार सीएचसी प्रभारी से शिकायत कर चुके है, लेकिन आश्वसन देकर टला देते है।
प्रदेश सरकार लाखों रूपए खर्च कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र मदिरों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दम भरने वाली सरकार के दावों की स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों ने पोल खोल कर रख दी है। ग्राम अहमदपुरी में बना आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र सेंटर एक वर्ष से ताला लटका हुआ है। ग्रामीण स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन कार्रवाई के बजाए आश्वसन देकर टरका दिया जाता है। सरकार ने सीएचसी पर मरीजों की भीड़ कम करने के लिए आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र खोल कर ग्रामीणों को बेहतर उपचार देने के निर्देश है। कुछ माह पूर्व आयुष्मान आरोग्य सेंटरों पर तैनात सीएचओ को स्वास्थ्य विभाग ने आपत कालीन में मरीजों को उपचार करने के लिए प्रशिक्षण दिया है। उसके बावजूद भी ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपील कर आयुष्मान आरोग्य सेंटर को खुलवाने की मांग की है। जिससे ग्रमीणों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
ग्राम प्रधान कृष्णपाल ने बताया कि ग्राम अहमद पुरी में बने आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर एक वर्ष से ताला लटका हुआ है। सीएससी प्रभारी से शिकायत कर चुके हैं लेकिन वह आश्वासन देकर टरका देते हैं।
No comments:
Post a Comment