Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 20, 2025

तीन माह से सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। नगर निगम के पूर्वा महावीर में पुलिया चौक होने के कारण जलमग्न की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली रोड से केसरगंज, मकबरा अबू, मकबरा डिग्गी को जाने वाली सड़क पर पानी ही पानी है। नाले का पानी सड़क पर आकर बदबू फैला रहा है। टाउन स्कूल और पंचायत भवन में जाने के रास्ते पर स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। यह निगम का वार्ड-68 है, जिसमें तीन माह से जल भराव की परेशानी से लोग जूझ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here