नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता
में निपुण भारत की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा
समस्त विद्यालयों में रैम्प, रेलिंग, विद्युतीकरण, फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल, पेयजल, शौचालय,
टीएलएम डिलीवरी तथा अन्य कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त कार्यों
को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि
समस्त विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस
अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव,
समस्त बीडीओ व बीईओ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment