अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज के समीप स्थित सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि मेले के दौरान जल चढ़ाने मंदिर आएं श्रद्धालुओं का मोबाइल भीड़ में कहीं खोया गया था।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए खोए मोबाइल को सर्विसलांस की मदद से लोकेशन पर लगवाया गया और मात्र 3 घंटे में मोबाइल बरामद कर मालिक को वापस किया गया। खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिक के चेहरे खिल उठे। और उन्होंने थाना प्रभारी इंदु वर्मा का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment