Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

ट्रैक्टर-ट्राली के पंजीयन का विरोध करेगी भाकियू इंडिया

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। एक बार फिर साबित हो गया कि केन्द्र व राज्य सरकार किसान विरोधी है। इनके द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से किसान खेती छोड़ने व आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे। योगी सरकार द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली का पंजीयन कराना आवश्यक करने से लाखों किसानों के सामने संकट उत्पन्न हो जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने कहा कि जो अपने ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग वाणिज्यक रुप से कर रहे हैं, जो इंटे ढो रहे है, सामान ले जा रहे है, उन ट्रैक्टर ट्राली ट्रालियां का पंजीयन किया जाना चाहिए, न कि जो किसान खेतों में अपने ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग करते है, उनके लिए पंजीयन आवश्यक होना चाहिए। गरीब किसान न जाने इस महंगाई के दौर में किस प्रकार से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है, यह वहीं जान सकता है। सरकार द्वारा गन्ना का मूल्य तो बढ़ाया नहीं गया, बल्कि ट्रैक्टर ट्राली का पंजीयन आवश्यक कर उनकी कमर तोड़ने का कार्य जरुर किया गया है। श्री तितौरिया ने बताया कि यदि ट्रेक्टर ट्राली का पंजीयन कराया गया तो आर.टी.ओ. व यातायात पुलिस द्वारा गरीब किसानों का उत्पीड़न किया जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार और बढ़ जाएगा। यदि राज्य सरकार द्वारा अपना तुगलकी फरमान वापिस नहीं लिया जाता तो भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा शीघ्र ही एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here