अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। रसूलपुर मढी गांव में बदमाशों ने किसान के घर को निशाना बनाकर दिन दहाड़े कमरे का ताला तोड़कर अन्दर कमरे में रखी दो सेफ के अन्दर से सैनिक की पत्नियों के लाखों रुपये के आभूषण, कीमती कपड़ा तथा हजारों रुपये की नकदी को लेकर फरार हो गए। घर पर पहुंची महिला को ताले टूटे मिलने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को आस-पास के सीसीटीवी कैमरों में देखने के बजाए पीड़ित परिजनों को ही संदेह की नजरों से देखते हुए पूछताछ करने में लगी हुई है।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर
मढ़ी गांव निवासी किसान बेदपाल पुत्र रघुबीर के दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा बेटा अमित
सीआईएसएफ में राजस्थान के सूरत तथा छोटा बेटा संजीव आर्मी में पंजाब में अपने परिवारों
के साथ रहते हैं। गांव में बेदपाल पत्नी बाला देवी के साथ खेती बाड़ी करते है। मंगलवार
को बेदपाल मेरठ में शादी समारोह में गया था। पत्नी घर पर ताला लगाकर बीमार बेटी को
डाक्टर से दवाई दिलाने के लिए अस्पताल गई थी। इसी बीच घर में घुसे बदमाशों ने मकान
के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अन्दर कमरें में रखी दो अलमारी के अन्दर से सोने चांदी
के 15 लाख रुपये कीमत के आभूषण, कीमती कपड़ा तथा 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो
गए। घर पर पहुंची महिला ने ताले टूटे देख घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना
के घंटो बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ करने में
लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करके घटना की जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment