Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 20, 2025

तीन युवकों ने दिन दहाड़े लूट बाइक, एसएसपी से शिकायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बाइक लूट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 3 युवक एक बाइक सवार को रोकते हैं, इसके बाद उसकी स्पलैंडर बाइक लेकर चले जाते हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत बृहस्पतिवार को एसएसपी से की है। साथ ही बाइक लूट का वीडियो भी दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है।

मामला किठौर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले हरिजीत ने बताया कि वह अपनी मम्मी के साथ बैंक से पैसे निकालने के लिए भटीपुरा जा रहा था, तभी बुलेट बाइक पर 3 लड़के आए और हमारे आगे बाइक लगाकर कहा कि यहीं रुको। इसके बाद छेड़छाड़ और मारपीट करने लगे। मैं उनका वीडियो बनाने लगा। जब मैं रोकने लगा तो पीटा इसके बाद मेरी बाइक लेकर चले गए। इसके बाद हमने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस जब तक आई तब तक वो लोग बाइक लेकर भाग गए। पुलिस को मैंने अपने द्वारा बनाई हुई वीडियो भी दिखाया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की है। कहा कि हमें खतरा है कि हमारी बाइक कहीं वो लोग कटवा न दें। कहा कि आरोपियों की बुलेट भी वीडियो में आ रही है उसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी। भागते वक्त एक युवक का मास्क हट गया। पुलिस अब वीडियो के आधार पर उसकी पहचान कर रही है।

ये बोले एसपी देहात

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत और मिले वीडियो के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों ही पक्ष किठौर थाना क्षेत्र के हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here