नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शिक्षा सेतु के बाल
वेज्ञानियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रहस्पतिवार को अनूठे साइंस
मॉडल प्रस्तुत किए।
शिक्षा सेतु के संचालक
महेश रस्तोगी ने बताया कि अक्षय ऊर्जा प्रयोग को बढ़ावा देने तथा आसान व किफायती तकनीक
युक्त नए उपायों की खोज पर यह प्रतियोगिता की गई थी। इसमें सौर ऊर्जा चालित मिनी वाटर
कूलर के मॉडल पर आरजी कालेज में कक्षा-11 विज्ञान की छात्रा जया प्रथम रही। सौर उर्जा
चालित झूले के मॉडल पर देव द्वितीय व बिजली रहित वाटर फिल्टर पर सोनाक्षी गौतम तृतीय
स्थान पर रही। चन्द्रयान पर कीर्ति को चौथा व माचिस पोपअप पर भानू को पांचवा स्थान
मिला। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को क्लब- 60 द्वारा आगामी 2 मार्च को टैगोर पार्क
में नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment