नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कुलपति कार्यालय के भूतल में स्थित सेमिनार हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई निर्णय लिए गए।
1- 40 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया
2- विद्या नॉलेज पार्क बागपत रोड विद्या विश्वविद्यालय बन जाने के कारण उनके द्वारा दिए गए आवेदन विद्या इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी और विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव टीचिंग को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से असंबद्ध किए जाने का निर्णय लिया गया। वही विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड बीकॉम बीबीए बीसीए बीएफए तथा बीजेएमसी पाठ्यक्रम की संबद्धता समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया।
3- स्वर्गीय आरसी त्यागी के स्वामित्व वाले मकान 26 बुढ़ाना गेट को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को 29 वर्ष 11 माह की अवधि तक 1 रुपए प्रतिमाह लीज पर दिया जा चुका है। उसे मकान में विश्वविद्यालय द्वारा किस पाठ्यक्रम को चलाया जाना है इस संबंध में एक समिति का गठन किया गया।
4- बीएड में सभी दाखिले काउंसलिंग द्वारा करने का निर्णय लिया गया। अभी तक यह दाखिले 50 प्रतिशत काउंसलिंग द्वारा तथा 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय द्वारा किए जाते थे।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्य परिषद सदस्य सेवानिवृत्ति जज आरबी मिश्रा, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment