नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीएम सूर्य घर मुफ्त
योजना अर्न्तगत मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशन में 05 हजार या उससे अधिक
आबादी वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
परियोजना प्रभारी यूपीनेडा
मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर योजना एंव अन्य योजनाओें के बारे में विस्तार से जानकारी
उपलब्ध कराते हुए पीएम सूर्य घर योजनार्न्तगत सोलर मॉडल विलेज के चयन हेतु ग्राम के
चयन की प्रक्रिया एवं चयन उपरांत कराए जाने वाले कार्यां/योजना हेतु मिलने वाली धनराशि
रुपये एक करोड़ की जानकारी सभी को दी गई, साथ ही सभी से आहवान किया गया कि आगामी तीन
दिनों में प्रत्येक ग्राम का प्रगति विवरण उपलब्ध कराए, ताकि प्रगति के आधार पर सोलर
मॉडल विलेज का चयन कराया जा सके। इस अवसर अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान आदि अन्य
उपिस्थत रहें।
No comments:
Post a Comment