Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

गैस पाइप लाइन में लगी आग, चारों तरफ फैला धुआं

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में साईं अस्पताल के पास खाली प्लॉट में रखे गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुआं फैल गया। इससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। आग की वजह से बिजली के तार भी टूट गए।

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। फायर फाइटरों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। प्लॉट में रखे लाखों रुपए के पाइप जलकर राख हो गए। ये पाइप गैस लाइन बिछाने के लिए लाए गए थे। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here