जाकिर तुर्क
नित्य संदेश, किठौर। क़स्बा शाहजहांपुर स्थित राजधानी नर्सरी के पास खेल-खेल में पढ़ाई के विकल्प के रूप में किडज़ी प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। उदघाटन चेयरमैन वसी उर्र रहमान व पूर्व चेयरमैन तबारक उल्ला खान तथा थाना किठौर पुलिस स्टॉफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि
किडज़ी क्लस्टर हेड प्रताप चौहान तथा एकेडमिक मैनेजर सपना तेवतिया रही। सम्मानित अतिथि
डॉक्टर यूसुफ खान. डॉक्टर अनिल मोरल. मास्टर महेंद्र उर्फ गुड्डू, अतहर खान तथा ताहिर
खान रहें। संचालन महरे आलम खान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए महरे आलम खान ने बच्चों
के मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए मेंटल हेल्थ टिप्स और फिटनेस फार्मूला
साझा किए। सिकंदर बख्त खान ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त किए।
किडजी शाखा के डायरेक्टर
शोएब खान व डॉक्टर अजमल हुसैन ने बताया कि नौनीहालों को मनोरंजन माहौल के बीच बेहतरीन
और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा उनको बुनियादी तौर पर मजबूत करने के उद्देश्य
से स्कूल का शुभारंभ किया गया है। डायरेक्टर शोएब खान की बेटी रमिशा खान ने भी सभा
को सम्बोधित किया। इस मौके पर मुहीब एहसान, ज़ुबिन खान, मुन्ने खा, आशु, मूलचंद, वसी
खान, मंसूर खान, नजम खान, रफ़ीक़ खान, शाहिद इस्लाम खान, तालिब इस्लाम खान, सेतु कंसल
आदि लोग उपस्थित रहे। किडजी स्कूल की प्रधान अध्यापक आयुषी गोयल व समस्त स्टाफ की अहम
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment