शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने शातिर गौकश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से वह घायल हो गया. उसके कब्जे से जीवित 02 गौवंश, एक तमंचा, गौकशी के उपकरण एवं घटनाओं में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई।
घटना देर रात्रि की है. थाना सरधना पुलिस टीम क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ एवं गश्त में मामूर होकर ईंकडी रोड़ पर लोकप्रिय स्कूल के पास चैकिंग कर रहे थे कि मंडी के पीछे लोकप्रिय स्कूल रोड पर नई कालौनी से कुछ शोर शराबे की आवाज आयी. जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो कुछ गौकश अभियुक्तगण द्वारा आवारा सांड को पकडकर उसकी नाथ फोड़कर गौकशी के इरादे से बांध रखा था. जिसके कारण वहां पर काफी शोर शराबा हो रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की घेराबंदी की जिस पर अभियुक्तों द्वारा भागते हुए तमंचे से पुलिस पर जानलेवा फायर किया गया, जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा अभियुक्त के साथी मौके से फरार हो गए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान इमरान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला खारी कुआं थाना सरधना के रूप में हुई, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इमरान शातिर किस्म का गौकश अपराधी है तथा थाना सरधना का एचएस हिस्ट्रीशीटर (408-A) है जिस पर संगीन धाराओं के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
No comments:
Post a Comment