नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एकता सेवा समिति
की ओर से बुधवार को बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा गया। शिकायत में बताया
कि तारापुरी, मुमताज नगर में मकानों के ऊपर से 11000 की लाइन जा रही है, जिससे कभी
बड़ी घटना घट सकती है। विद्युत लाइन को उतरवाने की मांग की गई है।
समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व
पार्षद अबरार अहमद ने बताया कि लिसाड़ी रोड स्थित मुमताज नगर जो 40 साल पुरानी बस्ती है, यह मलिन बस्ती
है, मकानों की छत पर भी लोग जा नहीं सकते, खाली करने पर मजबूर हैं। सैकड़ों मकानों
के ऊपर व अम्बेडकर स्कूल के ऊपर से होती हुई 11000 की लाइन जा रही है। 10 फरवरी को
अचानक यह लाइन मकानों से करीब 1.5 फुट ऊँचाई पर आ गई, उससे पहले करीब 4 फुट ऊँचाई पर
थी, जिससे पूरी तरह से जान माल का खतरा पैदा हो गया है। अब से पूर्व भी इस लाइन के
कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। लाइन के नीचे अम्बेडकर नाम से एक स्कूल स्थापित है,
जिसमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। चीफ इंजीनियर ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन
दिया है। इस मौके पर अय्यूब, नईम, जावेद, फैय्याज, शहजाद, स्कूल के प्रबन्धक जैदी,
सूफीजी, शहजाद अहमद, अजीम आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment