Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 20, 2025

एक दिवसीय कार्यशाला और सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति समिति द्वारा महिलाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य और माहवारी के दौरान स्वच्छता जागरुकता के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला और सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला का आयोजन बेटियाँ फाउंडेशन और संकल्प संस्था के सहयोग से किया गया। संकल्प संस्था से समाजसेवी प्रीति त्यागी ने बालिका सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और छात्राओं को प्रोत्साहित किया । बेटियाँ फाउंडेशन से अंजू पांडे ने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन 1090, राष्ट्रीय पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और साइबर अपराध हेल्पलाइन नं 1930 के बारे में जानकारी दी और छात्राओं को आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। अभियान के अंतर्गत महिलाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य और माहवारी के दौरान स्वच्छता जागरुकता के संदर्भ में डा. विनीता शर्मा, चिकित्सक, प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल मेरठ ने छात्राओं को माहवारी की प्रक्रिया, उसके सामाजिक और पारिवारिक सन्दर्भों से परिचित कराते हुए माहवारी के दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता और सावधानियों से अवगत कराया तथा माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथकों से भी अवगत कराया। 

आयोजन में संकल्प संस्था से प्रीति त्यागी, प्रियंका गुर्जर, बेटियां फाउंडेशन से अंजू पांडे, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, क्षेत्रिय अध्यक्ष बबीता कटारिया, स्वास्थ्य विभाग से डा. विनीता शर्मा, चेरी शर्मा ने तथा महाविद्यालय से मिशन शक्ति समिति सदस्य प्रो. अनुजा गर्ग और प्रो. स्वर्णलता कदम ने विचार व्यक्त कर सक्रिय सहयोग किया। अभियान में 100 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here