यूपी सरकार ने मेरठ के
लिए 50 करोड़ रुपए का बजट जारी किया
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। यूपी सरकार ने गुरुवार
को प्रदेश का बजट जारी कर दिया। मेरठ में गंगा एक्सप्रेस-वे को विस्तार दिया गया है।
गंगा एक्सप्रेस-वे अब हरिद्वार तक जुड़ेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने 50 करोड़ रुपए का
बजट जारी किया है। इसके अलावा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट में 914 करोड़ रुपए की
व्यवस्था की है। मेरठ के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के लिए
223 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।
गंगा एक्सप्रेस-वे का
80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि अगस्त 2025 तक एक्सप्रेसवे की शुरुआत
हो जाएगी। 594 किलोमीटर के लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज
महज 6 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। मेरठ में गंगा एक्सप्रेस-वे हापुड़ रोड पर
बिजौली से शुरू होता है। अब गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। इसके विस्तार
से हरिद्वार और देहरादून की दूरी बेहद कम समय में पूरी की जा सकेगी। इसके लिए बजट में
50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके विस्तार से मेरठ में विकास की रफ्तार ओर
बढ़ेगी।
रैपिड का काम बढ़ेगा तेजी
से आगे
रैपिड रेल प्रोजेक्ट के
लिए यूपी सरकार ने 914 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इससे यह परियोजना समय से पूरी हो
जाएगी। रैपिड और मेट्रो का काम बहुत तेजी से चल रहा है। शहर के भीतर भी 90 फीसदी काम
हो चुका है।
खेल विश्वविद्यालय के काम
में आएगी तेजी
सलावा में बन रहे मेजर
ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के लिए बजट में 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। खेल
विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति हो चुकी है। बजट से खेल विश्वविद्यालय के निर्माण
में तेजी आएगी।
इनर रिंग रोड की उम्मीद
जगी
प्रदेश सरकार ने बजट में
शहरों में इनररिंग रोड, बाईपास, चौराहों पर फ्लाई ओवर आदि के निर्माण के लिए 12 सौ
करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। मेरठ में भी इनररिंग रोड का प्रस्ताव गया
हुआ है, ऐसे में इस बजट में मेरठ को भी इनररिंग रोड की उम्मीद जग गई है।
No comments:
Post a Comment