Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

रोजगार प्राप्त करने में शिक्षा के साथ कौशल का होना आवश्यक: डा. वीके सिंह

 


-महारोजगार मेले में उमड़े विद्यार्थी, प्रथम दिन 1572 छात्र-छात्राओं ने दिए इंटरव्यू

अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में दो दिवसीय महारोजगार मेले का भव्य आयोजन हुआ। महारोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह एवं सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, निदेशक प्लेसमेंट अमित कुमार वर्मा, सहायक निदेशक रोजगार शशिभूषण उपाध्याय, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कपिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

महारोजगार मेले में सुभारती विश्वविद्यालय के अलावा मेरठ सहित आस पास के क्षेत्र के दूसरे कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी इंटरव्यू देकर अपनी किस्मत आजमाई। सभी विद्यार्थी देश विदेश की बड़ी बड़ी कम्पनियों में इंटरव्यू देकर खुश नजर आए। प्रथम दिन 1572 छात्र छात्राओं ने इंटरव्यू दिए। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पंजीकृत छात्र छात्राएं इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू में सफल छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी। इसके बाद सफल छात्र छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि जीविका चलाने के लिए रोजगार का होना अति आवश्यक है। प्रदेश सरकार लोगों को रोजी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रमुखता से कार्य कर रही है। रोजगार प्राप्त करने में शिक्षा के साथ कौशल का होना भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर डॉ. मनोज कपिल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. पिंटू मिश्रा सहित महारोजगार मेला आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here