Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

प्रेस क्लब की पुनः स्थापना को लेकर हुआ मंथन


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। गुरुवार को मंगल पांडे नगर स्थित मीडिया सेंटर सभागार में उपजा तथा अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने एक बैठक का आयोजन कर प्रेस क्लब के गठन पर अपने-अपने विचार रखें. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रेस क्लब की पुनः स्थापना को लेकर मंथन हुआ। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखें, सभी ने इस बात पर जोर दिया कि जो व्यक्ति पत्रकार हितों तथा पत्रकारों की लड़ाई को लड़ने में अहम भूमिका निभा सकता है, उसे ही प्रेस क्लब के संविधान समिति का सदस्य नामित किया जाए। 
     
बता दें बीते रविवार को पत्रकारों की एक बैठक मीडिया सेंटर में की गई थी, जिसमें प्रेस क्लब पुनः स्थापना को लेकर संविधान समीति का गठन किया जा चुका है, लेकिन कुछ पत्रकारों ने इस समिति में शामिल सदस्यो का विरोध अपने सुझाव रखते हुए किया गया था. जिसे लेकर तीखी नौकझौक हुई। बैठक में विरोध कर रहे पत्रकारो ने बुलाई, जिसमें मुद्दा पूर्व में हुई बैठक पर ही रहा। हालांकि बताया जा रहा है इस बैठक में दिनेश चंद्रा भी पहुंचे थे, जिनके द्वारा वर्षों से पड़े प्रेस क्लब की पुनः स्थापना बीड़ा उठा गया। दूसरी तरफ वहीं पूछा जा रहा है मेरठ में कई पत्रकार संगठन चल रहे है.  उन्होंने कभी भी प्रेस क्लब की कोई ध्यान नहीं दिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्रा ने भी पत्रकारों के हित को ध्यान में रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि संविधान समिति के नामित सदस्य में किसी भी विवादित व्यक्ति को नहीं रखा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here