Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

बहन की डोली उठते ही दुर्घटना में हुई भाई की मौत

 


-गढ़ रोड पर गोकुलपुर में हुआ हादसा, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर गोकुलपुर में देर रात्रि एक वाहन की चपेट में आने से मुरलीपुर निवासी 19 वर्षीय आकाश तोमर की मौत हो गई। आकाश बहन को शादी के बाद विदा कर वापस घर लौट रहा था। गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए रात दस बजे सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

आकाश तोमर किराए पर गढ़ रोड स्थित फूलबाग कॉलोनी में रहता था। दोपहर को चचेरी बहन की शादी मुरलीपुर गांव में थी। रात को लौटते समय हादसा हो गया। गुस्साए लोगों ने मार्ग जाम कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से नोकझोंक हुई। परिजन देर रात तक मुआवजे की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान आठ किलो मीटर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा गया। लोगों ने पैंठ हटाने की भी मांग रखी। पुलिस ने पौने दो घंटे बाद रात 12:45 बजे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

ऐसे हुआ हादसा

आकाश तोमर स्कूटी से फूलबाग कालोनी स्थित घर जा रहा था, जैसे ही गोकुलपुर के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी स्लिप हो गई। वह बीच सड़क पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई। लोग अस्पताल भी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। दोनों ओर से कई किमी लंबा जाम लग गया।

देर रात खोला गया जाम

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। परिजन नहीं माने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मुआवजा दिलाने की भी मांग रखी। पुलिस से काफी देर तक नोकझोंक होती रही। क्यूआरटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद देर रात जाम खोला गया। 

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here