गुस्साए परिजनों का थाना पर किया हंगामा, पुलिस को सुनाई खरीखोटी
गुलाम मोहम्मद
नित्य संदेश, किठौर। बीते एक माह पूर्व कस्बा निवासी एक नाबालिग किशोरी को बैंक का कर्मचारी बहला फुसलाकर भगा ले गया था, परिजनों ने मामला दर्ज कराया परन्तु पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई, जिसको लेकर गुस्साए परिजनों ने थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए खरीखोटी सुनाई, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते चर्चा का विषय बना है।
बताते चले कि करीब एक माह पूर्व कस्बा निवासी पिछड़े वर्ग की एक किशोरी को बैंक का एक कर्मचारी बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था, इस मामले में परिजनों ने थाना पर मुक़दमा दर्ज कराया था, पुलिस मामले में कार्रवाई का आश्वासन देती चली आ रही है, परन्तु किशोरी को बरामद नहीं कर सकी, किशोरी के परिजन दर्जनों कस्बावासियों के साथ थाना पहुंचे तथा पुलिस से किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई, परन्तु परिजनों को संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्सा फूटा और उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस को खरीखोटी सुनाई, हालांकि थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडे ने किशोरी को परिजनों को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन देते हुए परिजनों को शान्त किया, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते लोगों में काफी रोष है, थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया पुलिस टीम लगी है किशोरी को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा,
No comments:
Post a Comment