अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। गांधी बाग कुड़ा घर बन गया है। यह बात हम नहीं, यहां आने वाले परिवार व आम लोगों कह रहे हैं। एंट्री गेट पर शुल्क लिया जाता है, लेकिन साफ-सफाई के नाम पर गंदगी देखने को मिल रही है। फुटपाथ, टाइलेट व बच्चा पार्क में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, इसको लेकर कुछ लोगों ने गांधी बाग सुपरवाइजर राजकुमार शर्मा के घेराव किया।
राजकुमार शर्मा ने कहा,
5 फरवरी से साफ-सफाई का जिम्मा प्राईवेट एजेंसी को दिया गया है। गांधी बाग में चौदह
टाइलेट, फुटपाथ रोड व बच्चा पार्क में साफ-सफाई एवं कुड़ा उठाने की जिम्मेदारी एंजेंसी
की है। फिर भी कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा कैंट बोर्ड कर रहा है। उन्होंने
गांधी बाग की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू की शिकायत विभाग के अधिक्षक वीके त्यागी व सुपरवाइजर
अभिषेक गंगवार को भेज दी है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा दो कर्मचारियों को भेजा जाता
है और ये कर्मचारी दिन में चार बार हाजरी लगाकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी
पार्क की साफ-सफाई के लिए फुल टाइम पांच कर्मचारियों की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment