Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 22, 2025

मुकेश शर्मा की घातक गेंदबाजी के बावजूद अमेरिकन इंस्टीट्यूट क्रिकेट क्लब ने हारा अपना दूसरा मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आईटीआई के मैदान में श्री महावीर सिंह त्यागी कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच अमेरिकन इंस्टिट्यूट और नर ब्रदर्स के बीच खेला गया।

नर ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ब्रदर्स के कप्तान शून्य पर आउट हो गए और पूरी टीम 136 रन पर ऑल आउट गईं।  ब्रदर की तरफ से शानू शर्मा ने शानदार 54 रन बनाए और अमेरिकन इंस्टीट्यूट क्रिकेट क्लब की तरफ से मुकेश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। जवाब में अमेरिकन इंस्टीट्यूट क्रिकेट क्लब की टीम 79 रन पर ढेर हो गई , जिसमें प्रभात शर्मा ने सबसे ज्यादा 23 रन और विक्रम लांबा ने 16 रन बनाए।

दूसरे मैच में मेरठ वॉरियर और लेमफोर्ड बायोटेक का आमना सामना हुआ। जिसमें मेरठ वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम 131 रन बना करके ऑल आउट हो गई, जिसको लेंफोर्ड बायोटेक ने 11.3 ओवर में 132 रनस बना कर मैच जीत लिया। इस मौके पर डाक्टर विक्रम लम्बा, कपिल चौधरी आदि मौजूद रहे। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया रविवार को दो मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here