Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 27, 2025

कार्तिक व मयंक की जोड़ी ने जीता डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक और कार्तिक की जोड़ी ने फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। बृहस्पतिवार को टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले गए।

पहले मैच में कार्तिक व मयंक और रोहित व अर्नव के बीच हुआ, जो बराबरी पर रहा। दूसरे मुकाबले में भी कार्तिक और मयंक की जोड़ी ने जीत प्राप्त की। तीसरे मुकाबले में रोनित और अर्नव की जोड़ी ने जीत प्राप्त की। चौथे मुकाबले में कार्तिक और मयंक की जोड़ी ने रोनित और आर्यन की जोड़ी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मयंक और कार्तिक की जोड़ी ने कुल दो मुकाबले जीते और पहले स्थान पर रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद सचिन त्यागी और ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश कौशल ने की।

क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 18 विकेट लेने वाले कार्तिक रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रोनित रहे। मैन ऑफ द सिरीज अस्मित रहे। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि एकेडमी की ओर से अब अंडर 15 में खेलने वाली मिस्टी चौधरी व अविका शर्मा व टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here