नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चाइनीज़ मांझे से
राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। एनिमल केयर सोसाइटी को सूचना मिली कि मेरठ कॉलेज
के प्रांगण में एक मोर चाइनीज मांझे से बुरी तरह घायल हो गया। सोसाइटी को सूचना मिलते
ही अंशुमाली वशिष्ठ मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में पहुंचे, जहां पर राष्ट्रीय
पक्षी मोर चाइनीज मांझे से बुरी तरह घायल था, उसका सीधे हाथ का पंख बहुत ज्यादा घायल
था और पैरों में भी जख्म हो चुके थे। घायल मोर को बहुत अच्छी तरह ट्रीटमेंट दिया गया,
उसके जख्मों पर दवाई लगाई और बैंडेज की। उसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मोर को
उनको सौंप दिया गया।
No comments:
Post a Comment