नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन पंचवटी कॉलोनी में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आभा गोविल, रचना सलूजा, कविता मित्तल, गीतू चावला ने दीप प्रज्जवलन किया। सभी को सामूहिक मौन ध्यान कराया गया। मानस ने गणेश ॐ बोलो गणेश ॐ गाकर गणेश वंदना की। मधु मिश्रा ने गुरु की महिमा कोई ना जाने गाकर गुरु वंदना की। छाया ने श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन गाया। सभी ने ओम नमः शिवाय हर हर बोलो नमः शिवाय का संकीर्तन किया। विनीता ने शिव कैलाश के वासी गाया। होली आगमन पर मधु मिश्र ने "मेरी चुनरी में लग गया दाग री ऐसा चटक रंग डाला गाया और सभी पर पुष्प वर्षा की। एससी गोविल ने कहा कि शिव की पूजा मनुष्य का कल्याण करने वाली है शिव ही ऐसे देव है जो सहज ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते है।
No comments:
Post a Comment