-वेंकटेश्वरा में हुआ “संघर्ष से सफलता की ओर” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान
विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के लिए गुरुवार का दिन बेहद ही गौरवमयी रहा। प्रथम मोदी कैबिनेट में पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं पूर्व आईएएस, टाइम मैगजीन में विश्व की सौ प्रभावशाली हस्तियों में जगह बनाने वाले सुप्रसिद्ध प्रेरक पुस्तक “द विनिंग फार्मूला” के लेखक केजी अल्फांसो ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “संघर्ष से सफलता की ओर” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
संस्थान में उपस्थित छात्र-छात्राओं
को विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते हुए अपने जीवन में सफलता के “फाइव एस”
के दम पर दुनिया जीतने के गुरु सिखाएं। वेंकटेश्वर समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर
गिरि ने मुख्य अतिथि अल्फांसो का आभार व्यक्ति किया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि
ने उनसे विश्वविद्यालय के गर्वनिंग बोर्ड में नामित होने का आग्रह किया। सीवी रमन सभागार
में “संघर्ष से सफलता की ओर विषय” पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि
केजी अल्फांसो, संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति
प्रो. डॉ. कृष्णकांत दबे आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके
किया। अपने संबोधन में श्री अल्फांसो ने कहा कि युवा विफलताओं से ना घबराए, बल्कि विपरीत
परिस्थितियों में मुस्कुराकर आगे बढ़ते हुए सफलता के यूनिवर्सल “फाइव एस” जिसमें सेल्फ
एटीट्यूड, सेल्फ आइडेंटिटी, सेल्फ कॉन्फिडेंस, सेल्फ यूनीकनेस, और सेल्फ कमिटमेंट के
दम पर आप सारी दुनिया जीत सकते हैं ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.
कृष्णकांत दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडे, डॉ. राजेश सिंह, डीन मेडिकल डॉ. संजीव भट्ट,
डॉ. टीपी सिंह, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. आशुतोष गौतम, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. एना ब्राउन, डॉ.
योगेश्वर सिंह, डॉ. स्नेहलता गोस्वामी, डॉ. श्रीराम गुप्ता एवं मेरठ परिसर से निदेशक
डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment