नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रिजर्व पुलिस लाईन
बहुउद्देशीय हॉल में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसएसपी विपिन ताडा की उपस्थिति में
आगामी पर्वो को शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए केन्द्रीय शांति समिति
की बैठक आहूत की गई।
बैठक में प्रबुद्धजनों,
धर्मगुरुओं द्वारा सड़क मरम्मत, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि समस्याओं से अवगत कराया
गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराए
जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश
सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रों
से आए हुये धर्म गुरु, प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment