Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

आत्म रक्षा प्रशिक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


                       
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय पूर्वा अहिरान की छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अभिलाषा फाउन्डेशन के सहयोग से आत्म रक्षा प्रशिक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास विभाग से खुशबू शर्मा डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर ने विभागीय समस्त योजनाओ बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेन्टर के बारे मे बताया। एंटी करप्शन महिला थाना से प्रतिभा ने 1090, 1098, 181, 112, 102, 1176 हेल्पलाइन नंबर्स के बारे मे बताते हुए छात्राओं को अभिप्रेरित किया कि वो अपने ऊपर होने वाली किसी भी हिंसा को सहन न करें बल्कि अपनी बात हमसे कहें। छात्राओं ने स्वागत गान, बेटियों के शिक्षा के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया व उसके बाद सुश्री नीलम मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये। 

अभिलाषा फ़ाउंडेशन से आशा मल्हौत्रा, निशा मित्तल, प्रीति तोमर (कविता), पूनम शर्मा, सेल्फ डिफेंस से नीलम मिश्रा सहयोगी रिया और आरती, 1090 से सारिका, शिवानी, विद्यालय के शिक्षक पूनम शर्मा, अंबिका कौशिक, तुलसी रानी, कुमारी अनु व विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here