नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) में टेक्निकल काउंसिल, DTU के तत्वावधान में आयोजित INVICTUS'25 रोबोवार प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ ने अपनी टीम "Mech Storm" के साथ पहला स्थान हासिल कर सफलता पाई है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कई तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, लेकिन सिद्धार्थ और उनकी टीम के रोबोट ने अपनी मजबूती और शानदार तकनीक से सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।
INVICTUS'25, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी का एक तकनीकी महोत्सव है, जिसमें कई तरह की तकनीकी प्रतियोगिताएँ होती हैं। इसमें रोबोवार प्रतियोगिता काफ़ी रोमांचक मानी जाती है, जहाँ प्रतिभागी अपने-अपने बनाए हुए रोबोट्स को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी रोबोट्स को अपनी ताकत, टिकाऊपन और संचालन क्षमता के आधार पर परखा जाता है। सिद्धार्थ और उनकी टीम ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया, जिसने अपनी मजबूती और बेहतरीन नियंत्रण से सभी विरोधियों को मात दी। इस सफलता पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के समन्वयक डॉ. शिवम गोयल सहित शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया
No comments:
Post a Comment