अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। ब्लाक के गांव रोहटा के जगंल में बीती रात एक किसान के खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 15 बीघा ईख जलकर राख हो गई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। किसान का दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव
रोहटा निवासी बिरेन्द्र पुत्र कृष्णपाल सिह की रोहटा बिजलीघर से पास बीस 15 बीघा ईख
का खेत है। बिरेन्द्र के खेतों के ऊपर से 440 वॉट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बीती
रात अचानक तार टूटकर बिरेन्द्र के खेतों पर जा गिरा। इसके चलते आग पकड़ ली। बिरेन्द्र
के 15 बीघा ईख जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई। सुबह खेत पहुंचे किसान ने किसी तरह से
आग को बुझाया। बिरेन्द्र की ओर से थाने पर बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी गई है।
No comments:
Post a Comment