Breaking

Your Ads Here

Friday, January 24, 2025

मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

 

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन में मोईन उर्फ मईनुद्दीन के परिवार की नृशंस हत्या करने वाले मास्टरमाइंड नईम बाबा को आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. उस पर 50,000 का इनाम था. 

थाना लिसाडी गेट क्षेत्रान्तर्गत 09 जनवरी 2025 को एक ही परिवार के 05 सदस्यों की निर्मम हत्या की घटना हुई थी, जिसके समबन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 103(1)बीएनएस बनाम तसलीम, नईम पुत्रगण नसीर अहमद, नजराना पत्नी अमजद आदि निवासीगण हुमायुनगर थाना लोहियानगर के विरूद्व पंजीकृत किया गया था। उक्त जघन्य घटना में नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में 06 टीमों का गठन किया गया। अभियुक्तगण घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा अभियुक्त नईम उर्फ जमील व तसलीम पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। नईम बाबा पर अन्य राज्यों में भी हत्या के मुकदमे दर्ज थे. वह भेष बदलकर हत्या करने में माहिर था, हत्याकांड के बाद नईम व उसके भाई, पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को तभी से नईम की तलाश थी। शनिवार की सुबह नईम को पुलिस ने ढेर कर दिया।

यूपी की मेरठ पुलिस ने पांच मर्डर के आरोपी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शनिवार सुबह 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। बदमाश नईम ने मेरठ के सुहेल गार्डन में एक घर में अपने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना के बाद नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला और महाराष्ट्र तथा दिल्ली समेत कई जगहों पर घूमता रहा‌।एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम एक शातिर अपराधी था और हत्या के इस जघन्य मामले से फरार था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया है।

घटनाक्रम 
रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सुहैल गार्डन में हुई 05 लोगों की हत्या मे वांछित चल रहा ईनामी अभियुक्त नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद व साथी के साथ लिसाडी गेट गॉव की तरफ से मदीना कॉलोनी फेस-2 के पास आने वाला है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी तो अभियुक्त नईम उर्फ जमील व उसके साथी बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से ताबडतोड फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त नईम घायल हो गया व एक अन्य बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहॉ पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। 

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here