Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 14, 2025

KMC हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 6 डॉक्टरों पर मानव अंग तस्करी का आरोप

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। KMC हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 6 डॉक्टरों पर मानव अंग तस्करी का आरोप लगा है. बुलंदशहर जिले के बुगरासी में रहने वाली एक महिला ने KMC हॉस्पिटल के 6 डॉक्टरों पर उसकी किडनी निकालकर बेचने का आरोप लगाया है. 

महिला का आरोप है कि शिकायत करने पर डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की और सभी दस्तावेज छीन लिये. नरसैना थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर KMC हॉस्पिटल मेरठ के 6 डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कविता (43 वर्ष) पत्नी जयदेव निवासी बुगरासी, थाना-नरसैना, बुलन्दशहर वर्ष 2017 में अचानक बीमार पड़ गयी. कविता का आरोप है कि वह अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए केएमसी अस्पताल बागपत रोड मेरठ में पहुंची. वहां डॉ. सुनील गुप्ता ने जांच करने के बाद ऑपरेशन कराने को कहा. कविता को अस्पताल में एडमिट कर लिया गया. 20 मई 2017 को उसका ऑपरेशन कर दिया गया. 24 मई 2017 को उसको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय कहा गया था कि अब वह आगे लगातार स्वस्थ होती जाएगी. कविता की दोनों किडनी व्यवस्थित कर दी गयी हैं.

पीड़ित महिला का आरोप है कि डॉ. सुनील गुप्ता ने साथी डॉक्टरों के साथ मिलकर उसकी किडनी निकाल ली और किसी को बेच दी. कविता का कहना है कि उसने जब दूसरे डॉक्टर से 28 अक्टूबर 2022 को जांच करायी, तो पता लगा कि उसकी बांयी किडनी ऑपरेशन करके निकाली जा चुकी है. कविता ने डॉ. सुनील गुप्ता पर उसे अंगविहीन करने और मानव अंग तस्करी का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here