Breaking

Your Ads Here

Friday, January 3, 2025

नेशन, राजपूत वॉरियर, स्पि्रंगडेल्स और अमृतसर वॉरियर ने जीते मैच



13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए चार मैच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत और वीआरएस सैनी क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में नेशन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इसमें विशू राज ने 229 रन कर दोहरा शतक जड़ा। इसके अलावा बजरंगी ने 96 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में संदीप ने 3 विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरिस क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में 175 रन ही बना सकी। इसमें विक्रम ने 48 और अभय ने 47 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मोहम्मद सहबाज ने दो, हिमांशु व कुणाल ने एक-एक विकेट लिया। नेशन क्लब ने 174 रन से मैच जीता। दूसरे मुकाबले में अमृतसर राजपूत वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसमें अर्शदीप ने 40, शाहबाज ने 44 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में यदु ने 3 व रितुराज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई किंग ने 20 ओवर में 163 रन बनाए। इसमें हर्ष ने 47, यदु ने 44 रन की पारी खेली। राजपूत वॉरियर ने 17 रन से मैच जीता। 

तीसरा मैच स्पि्रंगडेल्स क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद और मेरठ चैलेंजर के बीच हुआ। इसमें स्पि्रंगडेल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ चैलेंजर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। स्पि्रंगडेल्स की टीम ने 112 रन से मैच जीता। चौथे मैच में रुक्मणि क्रिकेट एकेडमी अमरोहा ने अमृतसर वॉरियर ब्लू को 50 रन से हराकर जीत प्राप्त की। 

मैच से पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सुशील त्यागी, भूपेंद्र सिंह, कोच अतहर अली ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। शनिवार को टूर्नामेंट के चार लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here