Breaking

Your Ads Here

Friday, January 3, 2025

संगठन से जुड़कर क्षेत्र की आवाज को मजबूत करें: वकील सैफी


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ: नगर के द्वारिका फार्म हाउस पर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति संगठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गावडा निवासी आबिद खान को अध्यक्ष नियुक्त किया.

मंडल अध्यक्ष वकील सैफी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति संगठन किसान, मजदूर, गरीब, दबे, कुचलो की लड़ाई लड़कर उनका विकास करना चाहता है, क्योंकि संगठन के माध्यम से ही आवाज उठा कर लोगों मदद की जा सकती है. संगठन में शक्ति होती है इसलिए संगठन से जुड़े. संगठन पूरे प्रदेश में दिन-रात मेहनत कर लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है, जिसमें हर समाज के लोग जुड़ रहे हैं, इसलिए क्षेत्र में संगठन को मजबूत करें तभी क्षेत्र में विकास होगा. 

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री हर्षित त्यागी, आस मोहम्मद, प्रधान साजिद सैफी, मुफ्ती नाजिम समीम, आस मोहम्मद पानीपत, दीपक त्यागी, अमित गुर्जर, प्रदीप कुमार, नदीम सैफी, अजय शर्म,  प्रधान शकील,  सुरेंद्र जाटव ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सलीम कुरैशी अगवानपुर तथा संचालन समाजसेवी पत्रकार रवि गौतम ने किया. 

कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष आबिद खान ने आए  हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें माला पहनने का स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रधान शकील अहमद, वकील अहमद, नवनीत त्यागी, इसरार गढ़मुक्तेश्वर, अफजल सैफी, हकीमुद्दीन, देवीदास गौतम, डॉ राजकुमार, विनीत त्यागी,   नरेंद्र त्यागी, सुबोध त्यागी, दीपांशु गौतम, योगेश जाटव, इमरान ठेकेदार सोदत, अफजल, समसुद्दीन, प्रताप  आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here