Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

50,000 का इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ में आज एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ. मेरठ में दिल्ली पुलिस और यूपी STF ने शनिवार को सुबह-सुबह एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर कर दिया है। दिल्ली की स्पेशल टीम ने शाहदरा स्थित फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर के आरोपी सोनू मटका का एनकाउंटर कर दिया। यह मुठभेड़ बागपत मेरठ के पास हुई है। गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बदमाश सोनू मटका पर दिवाली के दिन चाचा-भतीजे की हत्या करने का आरोप था। घटना के बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में थी। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वांटेड आरोपी सोनू मटका गैंगस्टर राशिद केवल बाला के साथ जुड़ा था. गैंगस्टर राशिद इस वक्त विदेश में मौजूद है. इससे पहले सोनू मटका कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के संपर्क में था.दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सोनू मटका गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेरठ-बागपत रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस और वांटेड सोनू मटका के बीच 12 राउंड फायरिंग हुई. सोनू फर्श बाजार में चाचा-भतीजा हत्याकांड में वांटेड आरोपी था. वांटेड सोनू मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 

दिल्ली पुलिस को जानकारी हुई कि वह मेरठ के टीपी नगर इलाके में है. शनिवार सुबह तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ की मदद से टीपी नगर इलाके में सोनू को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इसी बीच सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी बचाव में जवाबी फायरिंग की गई. दोनों ओर से 12 राउंड गोलियां चली. पुलिस की ओर से चली गोली में सोनू घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Today morning on 14/12/2024, in a joint operation with Special Task Force and Delhi Police Special Cell, Sonu Matka, a wanted accused in a double murder case in Delhi and carrying a bounty of Rs. 50,000, was injured during an encounter in TP Nagar Police Station, Meerut district and died during treatment. He was a notorious shooter of Hashim Baba Gang. He has half a dozen cases of robbery and murder registered against him in UP and Delhi.
Recovery 
1-1 pistal 30 bore
2-1 pistal 32
3- 10 live cartridges
4- bike hero Honda spelndar

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here