Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 25, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी के 100जयंती पर 108 यूनिट रक्त दान किया

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100वी जयंती के अवसर पर नव सम्वत उत्सव समिति मेरठ के तत्वावधन में सुभाष बाजार बीएबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 18वा विशाल अटल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विनोद भारती द्वारा भारत माता, अटल जी के चित्र के सामने दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को हर 6 माह में रक्त दान करना चाहिए, जिससे मनुष्य स्वयं भी स्वस्थ रहता है और रक्त दान से किसी का जीवन भी बचा सकता है। इस अटल रक्तदान शिविर में अटल बिहारी वाजपेयी के 100जयंती पर 108यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमें एस एम एस ब्लड बैंक शास्त्री नगर और संजीवनी ब्लड बैंक बाग़पत रोड की टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, अक्षय विश्नोई, मीडिया प्रमुख आलोक सिसोदिया ने सभी अतिथियों का स्वागत व रक्त दान करने वाले को प्रमाण पत्र भेट किए। इस आयोजन में रोटरी क्लब फ्रेंड्स, लायन क्लब शिवम, वेश्य अग्रबाल राजवंश सभा, महिला अग्र चेतना परिषद, भारत विकास परिषद, इन्हर वहील क्लब के हरि मांगलिक, संभव जैन, राहुल गर्ग, मनोज शर्मा, राजेश सिंघल, संदीप गुप्ता, प्रणव गुप्ता, राजीव गोयल, राजीव मोहन, इंद्रजीत कथूरिया आदि रहे. 

महिलाओं ने भी किया रक्त दान 
रीना सिंघल, सीमा गुप्ता, अंजू, पूनम सिंघल, अंजली शर्मा, मीना रस्तोगी, रचना गुप्ता, शिखा गुप्ता, मनी विश्नोई के साथ ही नवयुवा "अर्णव एव मुस्कान" आदि ने भी किया रक्तदान।

व्यापार संघ के दलजीत सिंह, महानगर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश जैन, विवेक बाजपेई, रजनीश कौशल, गजेन्द्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, संदीप रेवरी सहित कई लोगों ने रक्त दाताओं की की हौसला बढ़ाया.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here