Breaking

Your Ads Here

Friday, January 3, 2025

जाति विशेष के लोगों ने दलित समाज का शोषण किया: श्रीकांत त्यागी

रवि गौतम 
नित्य संदेश, नोएडा। नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक के ग्रेटर नोएडा आवास पर वितुल त्यागी जिलाध्यक्ष मेरठ के नेतृत्व में आठ जिलों के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके, फूल देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. 

श्रीकांत त्यागी ने सभी जिला अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. सभी जिला अध्यक्षों को श्रीकांत त्यागी ने 2025-26 जिला पंचायत की तैयारी पूरी करने को कहा तथा संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया। अध्यक्ष ने सभी सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। दलित समाज के लोगो से चर्चा करते हुए कहा, जाति विशेष के लोगों ने दलित समाज का शोषण किया, ब्राह्मण समाज ने सदा ज्ञान बांटने का काम किया। अंबेडकर साहब को विदेश पढ़ाई के लिए भेजने वाले ब्राह्मणों ने हमेशा शिक्षा देने का काम किया। शोषण तो सत्ता में रहने वाले लोग करते हैं और सत्ता में उस वक्त भी जाति विशेष के लोग थे, इसलिए दलित समाज के भाइयों से अपील है जाति विशेष का विरोध करें ना कि अपर जाति का, क्योंकि ब्राह्मण भी अपर जाति में आते हैं, जिन्होंने हमेशा दलित समाज की मदद की। फूलन देवी को फूलन देवी किसने बनाया, जाति विशेष के लोगों ने और बहुत सारे एग्जांपल हैं इसलिए दलित समाज से अपील करता हूँ कि ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर चलें।  

इस मौके पर हापुड़ के जिला अध्यक्ष अरविंद त्यागी, अमरोहा के जिला अध्यक्ष विवेक त्यागी, जितेंद्र त्यागी  हाथरस धर्मेंद्र त्यागी लोनी,  वितुल त्यागी मेरठ,  भूषण त्यागी बाडम,  शुभम त्यागी खजूरी व तुषार त्यागी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here