Breaking

Your Ads Here

Friday, January 3, 2025

मुबारिकपुर कुलीपुर मार्ग ​पर खटके में तेंदुआ फंसा

रवि गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। भावनपुर थाना के गांव मुबारिकपुर कुलीपुर मार्ग ​पर आलू के खेतो में किसानो ने जंगली जानवरो के लिए खटके लगा रखे है। जिसमें शुक्रवार की सुबह खेत में लगे खटके में तेंदुआ आकर फंस गया। जिस पर सुबह खेतो पर घूमने के लिए जा रहे गांव ​बक्सर निवासी अनुज ने खटके में तेंदुआ फंसा पाया तो मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही परी​क्षितगढ, मेरठ और ह​स्तिनापुर रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्कयू करते हुए तेंदुआ को कब्जे मे कर ले गए। 

गांव मुबारिकपुर कुलीपुर मार्ग ​​स्थित पर गांव कुलीपुर निवासी अमित पुत्र प्रेमपाल का खेत है। जिसमें आलू की बुआई कर रखी है। जिसमें जंगली जानवर देर रात आकर फसलो को नुकसान करते है। जिसके चलते खेतो में लोहे का खटका लगा रखा है। जिस पर खेतो पर जाने वाले जंगली जानवर उसमें फंस जाते है। वही शुक्रवार की सुबह अमित के खेत के किनारे रखे खटके में तेंदुआ आकर फंस गया। सुबह जब गांव बक्सर निवासी अनुज खेतो पर घूमने के लिए जा रहा था। तभी उसने खेत के किनारे तेदंआ को देखा। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। वही सूचना मिलते ही मेरठ, किला परी​क्षितगढ और ह​स्तिनापुर के रेंजर अ​धिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कडी मश्क्त के बाद तेंदुआं पर कब्जा पा सके। 
इस संबंध में किला परी​क्षितगढ रेंजर अ​धिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि टीम में मेरठ, ह​स्तिनापुर से रविकांत और कमलेश मोके पर मोजूद रहें। वही तीन घंटे की मश्क्त के बाद तेंदुआं को जाल डालकर कब्जे मे लेकर सुरक्षा की दृ​ष्टि से रखा गया है। वही आला अ​धिकारियों के आदेश के बाद उसे छोड दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here