रवि गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। भावनपुर थाना के गांव मुबारिकपुर कुलीपुर मार्ग पर आलू के खेतो में किसानो ने जंगली जानवरो के लिए खटके लगा रखे है। जिसमें शुक्रवार की सुबह खेत में लगे खटके में तेंदुआ आकर फंस गया। जिस पर सुबह खेतो पर घूमने के लिए जा रहे गांव बक्सर निवासी अनुज ने खटके में तेंदुआ फंसा पाया तो मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही परीक्षितगढ, मेरठ और हस्तिनापुर रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्कयू करते हुए तेंदुआ को कब्जे मे कर ले गए।
गांव मुबारिकपुर कुलीपुर मार्ग स्थित पर गांव कुलीपुर निवासी अमित पुत्र प्रेमपाल का खेत है। जिसमें आलू की बुआई कर रखी है। जिसमें जंगली जानवर देर रात आकर फसलो को नुकसान करते है। जिसके चलते खेतो में लोहे का खटका लगा रखा है। जिस पर खेतो पर जाने वाले जंगली जानवर उसमें फंस जाते है। वही शुक्रवार की सुबह अमित के खेत के किनारे रखे खटके में तेंदुआ आकर फंस गया। सुबह जब गांव बक्सर निवासी अनुज खेतो पर घूमने के लिए जा रहा था। तभी उसने खेत के किनारे तेदंआ को देखा। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। वही सूचना मिलते ही मेरठ, किला परीक्षितगढ और हस्तिनापुर के रेंजर अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कडी मश्क्त के बाद तेंदुआं पर कब्जा पा सके।
इस संबंध में किला परीक्षितगढ रेंजर अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि टीम में मेरठ, हस्तिनापुर से रविकांत और कमलेश मोके पर मोजूद रहें। वही तीन घंटे की मश्क्त के बाद तेंदुआं को जाल डालकर कब्जे मे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। वही आला अधिकारियों के आदेश के बाद उसे छोड दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment