नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से कार्यक्षेत्र में लीन सिक्स सिग्मा कांसेप्ट’ से उत्पादकता बढ़ाकर श्रेष्ठता की ओर’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि/ वक्ता के रूप में प्रतिभाग करते हुए विख्यात बिजनेस गुरु एवं एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व निदेशक डा. प्रवीन आर जोशी ने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को संसाधनों के दुरूपयोग को रोककर एवं अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर अपने-अपने कार्यक्षेत्रों का सिरमौर बनने के गुर सिखाये.
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में अपने कार्यक्षेत्र में लीन सिक्स सिग्मा कांसेप्ट द्वारा प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर श्रेष्ठता की ओर विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि डा. प्रवीन आर जोशी, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति डा. प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, डा. राजेश सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. प्रवीन आर जोशी ने कहा कि किसी भी कार्यक्षेत्र में लीन सिक्स सिग्मा अवधारणा, जिसमें “मैनपॉवर, मशीन, मेटेरियल, मेथड एवं मनी” के दुरूपयोग को रोककर आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर आप अपना, अपनी संस्था एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकते है |
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला को कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. वी.एन. झा आदि ने भी सम्बोधित किया | इस अवसर पर डा. टी.पी. सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. आशुतोष, डा. दिनेश गौतम, डा. एस.एन.साहू, डा. राजवर्धन डा. ओमप्रकाश गुसाई, अश्विन सक्सेना मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment