Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 9, 2025

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, तीन बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले

मरने वालों में पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष) अदीबा (1 वर्ष) हैं. पति-पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में छिपाया गया था. मारने के बाद बच्चों की लाशें बोरी में बांधकर रखी गयी थीं. सभी लाशें बेड के बॉक्स में मिलीं. मोइन मिस्त्री था. सामूहिक नरसंहार का खुलास तब हुआ जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार की शाम घर पहुंचा. भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों से बात करने के बाद पता चला कि बुधवार से ही कोई दिखाई नहीं दिया. इसके बाद जबरन दरवाजा तोड़ा गया. अंदर गया तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. जमीन पर मोइन और आसमा की लाश मौजूद थीं. बेड के बॉक्स में बच्चों की लाशें मिली. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला.


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here