Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 15, 2025

अफजाल डेरी पर मिलेगा गुणवत्ता का समान: अमित मोहन टीपू


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर में किठौर स्टैंड के पास अफजाल डेरी का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू, समाजसेवी हाजी मुन्नर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

इस मौके पर भाजपा नेता अमित मोहन टीपू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को गुणवत्ता का लाभ मिलेगा, क्योंकि आसपास के लोगों को सही क्वालिटी वाली चीज के लिए प्रयास किया जाएगा, इसलिए ज्यादा जुड़कर इसका लाभ उठाएं. इस मौके पर प्रधान अफजाल उर्फ जाले, पूर्व प्रधान अफजाल उर्फ गुप्ता, गुलजार प्रधान, शकील अहमद,  भाजपा नेता संजय जाटव अगवानपुर, देवीदास गौतम, बिशनपाल सिंह, सुदेश रस्तोगी अगवानपुर, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, जब्बार सौंदत्त, अयाज खान, हर्षवर्धन त्यागी, गुल्लू गुर्जर, मदन गुर्जर, चेयरमैन हिटलर त्यागी, अनुज त्यागी के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here